
दीपक विश्वकर्मा,,
बिहार शरीफ शहर के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित शीतल छाया के सामने XPOSE नामी मेंस वेयर के एक्सक्लूसिव शोरूम का शानदार शुभारंभ किया गया ।जिसका उद्घाटन नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने XPOSE शोरूम के संचालक मोहम्मद अमजद उर्फ पप्पू और मोहम्मद टिंकू को शुभकामना देते हुए कहा कि बिहारशरीफ के लोगों को ब्रांडेड कपड़ों के लिए दिल्ली मुंबई कोलकाता या फिर पटना जाना पड़ता था इसी को देखते हुए बिहार शरीफ में इस शोरूम का शुभारंभ किया गया है जहां एक ही छत के नीचे जेन्स के लिए कोर्ट पैंट, सिरवानी, जींस, टीशर्ट, ट्राउजर, कुर्ता एवं विभिन्न ब्रांड के जूते उपलब्ध है।

इस मौके पर शॉप के संचालक मोहम्मद टिंकू ने बिहार शरीफ समेत नालंदा जिला वासियों से अपील करते हुए कहा के हमारे इस एक्सक्लूसिव शोरूम में अवश्य आएं ।वही अमजद हुसैन उर्फ पप्पू ने कहा के दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर ग्राहकों के लिए इस एक्सक्लूसिव शोरूम में 20 परसेंट का छोड़ दिया जा रहा है । तो जल्द करें और ऑफर का लाभ उठाएं। इस मौका पर मो० इमरान , जदयू नेता शशिकांत कुमार टोनी, पप्पू खान रोहेला, समाजसेवी संटू कुमार,मो० इबरार उर्फ नन्हू, शाहनवाज खान,मो० इम्तियाज़ अंसारी, मनोज कुमार एडवोकेट, कुंदन कुमार,मो० सन्नू इत्यादि लोग उपस्थित थे