
दीपक विश्वकर्मा ,,,,,बिहार शरीफ शहर के हॉस्पिटल मोड़ के समीप रांची रोड में मान्यवर एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर शोरूम के संचालक उज्जवल कुमार ने बताया कि यहां दूल्हे के लिए शेरवानी, कुर्ता, पजामा, कोट, पैंट ,ब्लेजर, सूट, के अलावे इंडोवेस्टर सेलिब्रेशन बेयर धोती कुर्ता समेत गारमेंट उपलब्ध है ।

इस मौके पर संचालक संजीव कुमार उर्फ बबलू ने बताया कि बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी में शामिल हो गया है ।ऐसे में यहां के लोग शादी विवाह के मौके पर बड़ी कंपनी के गारमेंट खरीदने के लिए राजधानी का सहारा लेते थे। मगर अब उन्हें एक ही छत के नीचे मान्यवर के रेडीमेड गारमेंट्स मिल जाएंगे ।इस अवसर पर सत्येंद्र कुमार ने कहा कि लोगों को बेहतर सेवा देने के लिए हम लोग कटिबद्ध हैं उन्होंने लोगों से इस शोरूम में पधारने की अपील की ।
