दीपक विश्वकर्मा, नगर निकाय चुनाव के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है । इसी कड़ी में मेयर प्रत्याशी शंकर कुमार के आवास पर वार्ड पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर के 16 वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लेकर मेयर पद प्रत्याशी शंकर कुमार और डिप्टी मेयर प्रत्याशी निवर्तमान वार्ड पार्षद संजय कुमार की पत्नी रूबी कुमारी को समर्थन देने की घोषणा की ।
इस मौके पर मेयर प्रत्याशी शंकर कुमार ने कहा कि मैं सभी नेताओं का सम्मान करता हूं और उनकी कमी महसूस कर रहा हूं । आने वाले समय में मैं सभी के सहयोग की उम्मीद करता हूं ।उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षदों के समर्थन मिलने के बाद हमारे हौसले और बुलंद हुए हैं । इधर बैठक में भाग लेने आए कई वार्ड पार्षदों ने शंकर कुमार और निवर्तमान वार्ड पार्षद संजय कुमार के कार्यकलापों की सराहना की।