दीपक विश्वकर्मा ,बिहारशरीफ के नाला रोड स्थित विश्वकर्मा ट्रेडर्स कबाड़ी की दुकान में आग लग जाने से दुकान में रखे करीब ₹5 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई । आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें आसमान में काले बादल की तरह उड़ने लगी जिससे करीब 1 किलोमीटर के दायरे में अंधेरा छा गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी ।
लपट देखकर आसपास के इलाके के भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। दुकान के संचालक रिंकू साव ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें आसपास के लोगों ने फोन पर दी। इसके बाद के मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि दुकान के भीतर करीब ₹5 लाख की संपत्ति रखे थे जो जल गई । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर फायर बिग्रेड 3 गाड़ियों में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।