

दीपक विश्वकर्मा, नवरात्र के मौके पर बिहार शरीफ के कमरुद्दीन गंज स्थित बीजकिड्स प्ले स्कूल में डांडिया का आयोजन किया गया ।जिसमें शिक्षक शिक्षिकाएं और स्थानीय महिलाओं और युवतियों ने हिस्सा लेकर गुजरात की तर्ज पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किए ।इसके पूर्व विद्यालय के निदेशक अजय कुमार और प्रिंसिपल संतोष सिन्हा ने मां भगवती की पूजा अर्चना की ।पूजा अर्चना के बाद डांडिया का कार्यक्रम हुई ।

जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया । इस अवसर पर निदेशक अजय कुमार ने बिहार शरीफ समेत समस्त नालंदा वासियों को अपनी ओर से दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2 वर्षों बाद इस वर्ष दुर्गा पूजा हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी ।उन्होंने खासकर अभिभावकों से अपने अपने बच्चों को पंडालों का दर्शन कराने की अपील की ।उन्होंने कहा कि 2 वर्ष तक कोरोना के कारण दुर्गा पूजा नहीं मनाई गई थी। मगर इस बार लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है । प्राचार्य संतोष सिन्हा ने भी लोगों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
