दीपक विश्वकर्मा,,,,
नगर निकाय चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान का दौर लगातार जारी है । इसी कड़ी में पूर्व वार्ड पार्षद जागेश्वर यादव इमादपुर पहुंचे जहां स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया । लोगों को संबोधित करते हुए जागेश्वर यादव ने कहा कि विकास ही हमारा चुनावी मुद्दा है । उन्होंने कहा कि हमारी बहू प्रवीला देवी उप महापौर के लिए चुनाव लड़ रही हैं । कामयाब होती है तो मैं बिहारशरीफ को पूर्ण रूप से स्मार्ट बनाने का काम करूंगा ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में नगर निगम द्वारा कई प्रकार के गलत टैक्स लिए जा रहे हैं जिस का भी विरोध करेंगे और गरीबों के लिए राहत पहुंचाने का काम करेंगे ।उन्होंने कहा कि लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है और उनकी बहू डिप्टी मेयर के चुनाव में जरूर जीतेगी ।वहीं इस मौके पर उपस्थित सरवर अंसारी ने कहा कि इमादपुर मोहल्ला की जनता का इन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और यह भारी मतों से कामयाब होंगे। इस मौके पर मो० सफदर, मोहन कुमार, शहजाद अंसारी, सरवर अंसारी के अलावा स्थानीय लोग उपस्थित थे ।