दीपक विश्वकर्मा बिहार नगर निकाय चुनाव में आरक्षण नहीं लागू कराने और 4600 नगर निकाय उम्मीदवारों का भविष्य खराब करने और सभी नगर निकाय को अफसरों के हवाले करने के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी ने बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पुतला फूंका। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह ने कहा कि पिछड़ा और अति पिछड़ा का आरक्षण को लेकर बिहार की सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करके सरकार ने जो पिछड़ा और अति पिछड़ा को ठगने का काम किया है। इसी आरक्षण नीति के विरोध में भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतरकर अपना विरोध प्रकट कर रही है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव आरक्षण विरोधी है आज तक लालू प्रसाद यादव की सरकार में किसी भी आरक्षण नहीं दिया गया है।

जब भी आरक्षण लागू किया गया है तो वह भारतीय जनता पार्टी के सरकार में ही किया गया है। वही प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार की सरकार पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी कार्य कर रही है। 16 साल की मिनिस्ट्री काल में लालू यादव और उनके परिवार ने किसी को भी रिजर्वेशन नहीं देने का काम किया है क्योंकि वर्तमान में नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल है इसीलिए नीतीश कुमार भी लालू पर परिवार की परंपरा को निभाने का काम कर रहे हैं। नीतीश सरकार किसी को भी रिजर्वेशन देने को तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *