
दीपक विश्वकर्मा बिहार शरीफ में मां दुर्गा की प्रतिमाओं काh विसर्जन आज किया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । गुरुवार की रात मौसम साफ रहने के कारण पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई । इसी कड़ी में बिहार शरीफ नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रत्याशी दानिश मलिक ने शहर के अधिकांश पंडालों में जाकर लोगों को विजयदशमी की बधाई देते हुए एकता और भाईचारा की मिसाल पेश की । उन्होंने कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं । मैं लोगों से अपील करता हूं कि अमन को बनाए रखने के लिए लोग आपसी भाईचारा बनाए रखें ।

उन्होंने कहा कि मैं ईद भी मनाता हूं ,दशहरा भी मनाता हूं, दिवाली भी मनाता हूं छठ भी मनाता हूं ।मेरी दिली इच्छा है कि बिहार शरीफ के भाईचारा और एकता की मिसाल न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में दी जाए ।यहां के लोग गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए आपसी भाईचारा बनाकर सभी धर्मों में एक दूसरे के साथ मिलकर खुशियां बांटते रहें ।दानिश मलिक के पंडालों में पहुंचने से खासकर युवा वर्गों में ज्यादा उत्साह दिखा लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।