
दीपक विश्वकर्मा, 93341 53201, बिहारशरीफ के पहाड़पुर स्थित कैंब्रिज स्कूल में 30 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि विज्ञान क्रांति हमारे देश के लिए वरदान सिद्ध हुआ है। उन्होंने इस प्रदर्शनी के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि भविष्य में यह प्रतिभाशाली बच्चे देश के विकास में अपना अहम योगदान देंगे ।

इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई बाल विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी का कैंब्रिज स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार द्वारा स्वागत किया गया । इस बाल विज्ञान कांग्रेस में 10 विद्यालयों के प्रोजेक्ट का चयन किया गया ।

जिसे बेगूसराय के उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा ।इस बाल विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण, डेंगू ,जल जीवन हरियाली समेत कई प्रकार के ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट बनाए गए थे। जो आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार ,समन्वयक शैलेंद्र प्रसाद, शिक्षक अजय कुमार, सतेंद्र कुमार विश्व मोहन प्रसाद के अलावा शिक्षा विभाग के कई कर्मी और पदाधिकारी मौजूद थे।
