दीपक विश्वकर्मा 93341 53201,,, बिहार शरीफ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा के दौरान तीन केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से कदाचार के आरोप में 42 परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि परीक्षा के दौरान कदाचार किए जाने की शिकायत मिलने पर पूरे केंद्र की गहन जांच की गई ।
जांच के दौरान छात्रों के कान में माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पकड़े गए । उसके बाद इन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया । उन्होंने कहा कि इन सभी के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ के कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल के परीक्षा केंद्र से 37, किसान कॉलेज सोहसराय से 2 और आरपीएस स्कूल माकनपुर से 3 परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है।