दीपक विश्वकर्मा 9334153201
नालन्दा सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि नालन्दा जिला में धान की अधिप्राप्ति 15 नवम्बर 22 से 15 फरवरी 23 तारीख की अवधि तक की जायेगी। किसानों को धान बेचने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधन कराना होगा, निबंधित किसानों से ही धान खरीद की जायेगी। धान क्रय पंचायत स्तर पर पैक्स एवं प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल तथा जिला स्तर पर किसी भी क्रय केंद्रों में रैयत किसान अधिकतम 250 किंवटल एवं गैर रैयत किसान अधिकतम 100 किंवटल तक की जायेगी। समर्थन मूल्य 2040 रूपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों को किसानों द्वारा दिए गए बैंक खाता में सीधे PFMS के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।

अधिप्राप्ति कार्यक्रम के लिए राशि की व्यवस्था को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा पैक्स एवं व्यापार मंडल को कैश क्रेडिट ॠण उपलब्ध कराया जाएगा।इस राशि से पैक्स एवं व्यापार मंडल द्वारा चक्रीय व्यवस्था तहत अधिप्राप्ति कार्यक्रम को सम्पन्न किया जायेगा। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी उसना सीएम आर की प्राथमिकता दी गई है, यथासंभव उसना सीएम आर राज्य खाध निगम द्वारा लिया जायेगा। सिर्फ पैक्स में स्थापित मिल से ही अरवा चावल लिए जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *