दीपक विश्वकर्मा 9334153201,,,, बिहार शरीफ के पहाड़पुर स्थित पैरू महतो सोमारी कॉलेज में मंगलवार की रात नाइट गार्ड को कॉलेज परिसर में अचानक एक 7 फिट का मोटा अजगर सांप दिख गया। इसके बाद वह भयभीत होकर गार्ड ने इलाके के लोगों को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुँचे मोहल्ले वासियों ने सांप के सिर को कुचल दिया। हालांकि सांप बहुत देर तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा है। जैसे ही यह खबर बुधवार की सुबह अन्य लोगों को मिली अजगर को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। मौके पर मौजूद लोग अजगर को मोबाइल में कैद करते हुए देखे गए।

मोहल्ले वासियों का कहना है कि काफी अरसे बाद अजगर सांप देखने को मिला । तो वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि ट्रीटमेंट होने के बाद अजगर की जान बच सकती थी । क्योंकि सिर कुचलने के 12 घंटा होने के बावजूद भी अजगर सांप जिंदा रहा।
अजगर मिलने की सूचना वन विभाग को दी गई । मगर मौके पर वन विभाग के कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे । तब तक अजगर ने दम तोड़ दिया ।

