दीपक विश्वकर्मा 9334153201 इनरव्हील ऑफ बिहारशरीफ और रोटरी क्लब तथागत द्वारा संयुक्त रुप से बिहार शरीफ शहर में पोलियो उन्मूलन को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई । रैली में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं और रोटरी परिवार के बच्चे भी शामिल थे। यह रैली स्थानीय संत जोसेफ एकेडमी से निकलकर सकुनत मोहल्ले से होकर खन्दक चौराहे तक गई ।

इस मौके पर इनरव्हील क्लब की सचिव रूबी सिन्हा ने कहा कि पोलियो एक संक्रमण वाली बीमारी है जिसे जड़ से खत्म करना जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने बताया कि भारत में इस पर बहुत हद तक काबू पा लिया गया है लेकिन समय-समय पर इस तरह के कार्य से लोगों को जागरूक करना जरूरी है ताकि यह भयावह रूप न ले सके।
रैली में इनरव्हील क्लब कि कुमारी रश्मि, अमिता रानी, पूनम कुमारी के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।
