दीपक विश्वकर्मा,,,,, वर्तमान परिवेश में देश दुनिया में तेजी से जलवायु परिवर्तन हो रहा है । ऐसे में लोगों को बैटरी चलित वाहनों का इस्तेमाल करना चाहिए। यह बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार शरीफ के बाईपास स्थित आर पी इंटरप्राइजेज के उद्घाटन के मौके पर कही।

उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठान में बैटरी चलित स्कूटी टोटो, साइकिल, मोटरसाइकिल सभी लोगों को मिलेगी। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा बैटरी चलित वाहनों का प्रयोग करने की अपील की। ताकि पर्यावरण को संतुलित किया जा सके। इस मौके पर दुकान के संचालक बाल्मीकि प्रसाद और जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है । जो भी ग्राहक बाइक,टोटो, स्कूटी और साइकिल खरीदना चाहते हैं ।उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं यहां दी जाएगी।


