दीपक विश्वकर्मा,, बीजेपी के नगर विधायक डॉक्टर सुनील कुमार के पिता स्वर्गीय भागवत प्रसाद के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए गुरुवार की देर शाम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, बीजेपी प्रवक्ता राजीव रंजन, जिलाध्यक्ष प्रोफ़ेसर रामसागर सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेता इंजीनियर रविशंकर प्रसाद छोटे मुखिया ,अविनाश मुखिया, डॉ आशुतोष समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता डॉ सुनील कुमार की आवास पहुंचे जहां सभी नेताओं ने स्वर्गीय भागवत प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी ।


इस मौके पर सभी नेताओं और गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय भागवत प्रसाद के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से कामना की । इस कार्यक्रम में बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे नालंदा प्रदेश और देश के लोगों ने हिस्सा लिया । हम आपको बता दें स्वर्गीय भागवत प्रसाद न केवल समाज सेवी थे बल्कि पीड़ित मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे ।उनके निधन को लोगों ने अपूरणीय क्षति बताया ।
