दीपक विश्वकर्मा,

स्थित मुरौरा पंचायत स्थित बिस्कूरवा ग्राम से नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के हाथों मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा किए जा रहे छठ पूजा प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुरुआत की गई । मॉर्निंग वॉक टीम के अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि पिछले 22 वर्षों से मॉर्निंग वॉक टीम के सदस्य घर घर जाकर प्रसाद वितरण का कार्य करते आ रही है । सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इस महान आस्था के पर्व के उपलक्ष में मॉर्निंग वॉक टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी और उनके द्वारा दिल से किए जा रहे इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की । उन्होंने यह भी कहा कि मैं स्वयं जब भी इस समय बिहार शरीफ में उपस्थित राहतें हैं तो उपस्थित मॉर्निंग वॉक टीम के इस कार्यक्रम में जरूर में सम्मिलित होता हैं क्योंकि मुझे दिल से सुकून मिलता है । अंजनी कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम आज से शुरू हुआ है जो आगामी रविवार तक अनवरत चलता रहेगा और प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1000 प्रसाद के थैले का वितरण किया जाएगा ।

आज मुरौरा, बिस्कूरवा, एईमा एवं मुरौरा डीह गांव में प्रसाद वितरण का कार्य किया गया। छठ वर्ती माता एवं बहने बड़ी उल्लास के साथ मॉर्निंग वॉक टीम के सदस्यों की प्रतीक्षा करती है क्योंकि उनके इस पवित्र कार्य में मॉर्निंग वॉक टीम का एक छोटा सा सहयोग बहुत बड़े काम का होता है । उन्होंने बताया की कल सकुनत कला मोहल्ले में प्रसाद वितरण का कार्य किया जाएगा । परसों खंदक पर चौखंडी पर आदि क्षेत्रों में प्रसाद वितरण का कार्य किया जाएगा । बहुत ही सुंदर थैले में दो नारियल, आधा किलो सेव, आधा किलो संतरा, सांचा, धूपबत्ती, पान के पत्ते इत्यादि पूजन सामग्री दिया जा रहा है।अपने संबोधन में डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा की मुरौरा तलाव पर विगत 10 वर्षों में मॉर्निंग वॉक टीम के सदस्यों के द्वारा हर व्यक्ति के सहयोग से काफी विकास संबंधी कार्य किया गया है परंतु अभी भी कुछ कार्य बाकी है जिनके लिए सांसद महोदय से अनुरोध किया गया है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द वह बचे हुए कार्य भी हम करवा देंगे क्योंकि स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए मुरौरा तलाव आज की तारीख में बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है और सैकड़ों लोग प्रत्येक दिन यहां पर आकर स्वास्थ्य लाभ करते हैं । इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक टीम के सदस्य पंचम नारायण, गोपाल प्रसाद, राकेश रंजन, संजय कुमार, सुभाष प्रसाद सिंह, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, रविंद्र कुमार, विनय कुमार, शशि भूषण कुमार, मनीष कुमार, सुबोध कुमार गुप्ता, मिट्ठू प्रसाद ,सुजीत कुमार, डॉ इंद्रजीत कुमार , संजीव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *