दीपक विश्वकर्मा,, छठ पर्व के मौके पर लोहंडा का प्रसाद बनाने के लिए पर्यटक स्थल राजगीर स्थित सूर्य कुंड में जल भरने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा । भीड़ को देखते हुए राजगीर थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए गए ।

इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए नालंदा पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजगीर थानेदार मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने कहा कि छठ लोक आस्था का महापर्व है ।जिसे देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ।

उन्होंने कहा कि जल भरने के लिए सूर्य कुंड में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे जिनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया ।उन्होंने लोगों से इस लोक आस्था के पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।


