दीपक विश्वकर्मा ,नालन्दा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय बियाबानी साठोपुर में रंगोली वाद विवाद और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे रंगोली प्रतियोगिता में वर्ग आठ की तृषा कुमारीं अंकिता कुमारीं सोहानी कुमारीं रिया कुमारीं शिवानी कुमारीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।दूसरे स्थान पर वर्ग सप्तम की साकची कुमारीं सिमरन कुमारीं दीप शिखा पुष्पा खुशी और रोहित तथा तृतीय स्थान पर वर्ग सिक्स के बच्चों ने प्राप्त किया । वाद विवाद में धीरज कुमार प्रथम रुपम द्वितीय औऱ रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

क्विज में वर्ग नवम की प्राची देसाई प्रथम अंजली कुमारीं द्वितीय औऱ अमित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । क्विज जूनियर वर्ग में पल्लवी रोहित संध्या विनर रहे ।प्रचार्य अरविंद कुमार शिव बालक सिंह चैहान त्रिपुरारी प्रसाद अजय कुमार बबीता कुमारीं धर्म शीला कुमारीं अंसार आलम सुजीत कुमार तथा निर्णायक मंडल की भूमिका मौजूद थे । रंगोली में पूजा कुमारीं और राधा कुमारीं क्विज में कुमार गौरव औऱ कृष्णकान्त कुमार और वाद विवाद में अभिषेक पटेल रहे पूरे । प्रतियोगिता का संचालन औऱ मोनिटरिंग प्रचार्य अरविंद कुमार और अजय कुमार ने की औऱ स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी ।