दीपक विश्वकर्मा ( 9334153201 ) देर शाम अचानक आई भीषण आंधी और तूफान की चपेट में आने से जहां जिले के कई इलाकों में पेड़ गिर गए वहीं इस्लामपुर में कोबिल द्वार की दीवार गिर जाने से उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया |

घटना के बारे में बताया जाता है कि जो ही तेज आंधी आई उसी समय एक बाइक सवार एक फुचका बेचने वाला और ट्रैक्टर द्वार के समीप आकर खड़ा हो गया उसी समय अचानक दीवार गिर पड़ी जिसके नीचे दबकर एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया | जबकि मौके पर मौजूद फुचका बेचने वाला भी जख्मी हो गया | इधर देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया धूल भरी आंधी और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच झमाझम बारिश शुरू हो गई |

