दीपक विश्वकर्मा ( 9334153201 ) नालंदा जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रो में देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से जहाँ तीन बच्चे समेत चार लोगो की मौत हो गयी वहीं दीवार गिरने से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया | पहली घटना इस्लामपुर में उस समय घटी जब अचानक आई भीषण आंधी और तूफान के दौरान कोबिल द्वार की दीवार गिर पड़ी जिसके नीचे दबकर एक एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया |
दूसरी घटना नूरसराय थाना इलाके के शेरपुर गॉंव में समय घटी जब तीन बच्चे तालाब में स्नान कर रहे थे | अचानक बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे एक साथ तीनो बच्चो की मौत हो गयी जबकि इसी थाना इलाके के अजनौरा गॉंव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति के ऊपर बिजली गिर पड़ी जिससे उसकी भी मौत हो गयी | इसी प्रकार आसमानी आफत ने नालंदा जिले के पांच लोगो की जीवन लीला को समाप्त कर दिया | सुचना मिलते ही अंचलाधिकारी और थानेदार मौके पर पहुंचें और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए सभी मिरतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन की ओर से चार चार लाख रूपए का चेक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी | इस घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया |