दीपक विश्वकर्मा ,आगामी 18 नवंबर को जन संपर्क संवाद यात्रा के दौरान पूर्व सांसद मीना सिंह और जेडीयू के विधान पार्षद संजय सिंह बिहारशरीफ के टाउन हॉल आएंगे ।जिसकी तैयारी को लेकर बिहारशरीफ के गढ़ पर स्थित ठाकुर श्याम नंदन सिंह के आवास पर समीक्षात्मक बैठक बुलाई गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए जेडीयू के नगर उपाध्यक्ष भवानी सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद मीना सिंह और विधान पार्षद संजय सिंह के आगमन को लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है ।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन बिहारशरीफ के टाउन हाल में आगामी 18 नवंबर को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान पूर्व सांसद और विधान पार्षद जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे । उन्होंने बताया कि इन दोनों के अलावा पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे ।