दीपक विश्वकर्मा लहेरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतर जिला मोटरसाइकिल लुटेरा गिरोह के 8 सदस्यों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । उक्त बातों की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर लहेरी थाना इलाके के पीर पहाड़ी स्थित सतेंद्र पंडित के मकान में सभी अपराध कर्मी जमा होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे थे।
उसी दौरान घर की घेराबंदी की गई उसके बाद छापेमारी की गई। जहां से इन लोगों को तीन पिस्टल 8 जिंदा कारतूस 5 मोबाइल सेट दो बाइक ,मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में प्रयोग करने वाले औजार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है ।