दीपक विश्वकर्मा, अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में इंडियन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल मेडिसिन के 28 वां राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन शनिवार की देर शाम दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एपीआई के इलेक्ट् प्रेसिडेंट डॉ गिरीश माथुर और विशिष्ट अतिथि के रूप में पावापुरी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पीके चौधरी मौजूद थे । जबकि इस मौके पर ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट डॉक्टर श्याम नारायण प्रसाद,ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ सुजीत कुमार, ऑर्गेनाइजिंग ट्रेजरर डॉ धर्मेंद्र कुमार के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

उद्घाटन सत्र के मौके पर मंच पर आसीन सभी अतिथियों का पावापुरी मेडिकल कॉलेज की छात्राओं द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया।इस समारोह की सबसे बड़ी बात यह रही कि न केवल बिहार बल्कि देश के ख्याति प्राप्त चिकित्सक पद्मश्री डॉक्टर एसएन आर्या को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मुख्य अतिथि ने उनके समीप जाकर प्रदान किया ।लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने के बाद डॉ एस एन आर्या की आंखें डबडबा गई ।दरअसल डॉ एस एन आर्या चिकित्सक जगत के माइलस्टोन माने जाते हैं और वर्तमान में वे 91 ईयर के हो चुके हैं ।व्हील चीयर के माध्यम से वे चल पाते हैं। ऐसे में खासकर डॉ श्याम नारायण प्रसाद समेत देश के कई चिकित्सक उनके प्रति काफी आस्था रखते हैं ।

3 दिनों तक चलने वाले इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्तमान परिवेश में मेडिकल साइंस में कई तरह के जांच लिखे जाते हैं जिसके कारण मरीजों को परेशानी होती है। इन परेशानी को कम करने के लिए कम से कम जांच में मरीजों का कैसे इलाज किया जाए इस पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए चिकित्सकों ने गहन मंथन किया।

इस मौके पर आगरा कॉलेज के पूर्व डायरेक्टर एके गुप्ता, डा. इंद्रजीत कुमार, गुवाहाटी के डॉक्टर सिरशेन्दू पाल, डा. अमित कुमार दास, डा. उपेंद्र नारायण सिंह, डा. बीबी भारती, डा. शशि रंजन, डा. राजीव रंजन, डा. अभय नारायण राज, डा. इयाज अहमद, डा. शशांक जोशी, डा. एएन राज, डा. विकास सिंह, डा. सुधीर कुमार, डॉ ज्ञान प्रकाश, डा. अजय कुमार सिन्हा, डा. मनोज कुमार, डा. संजय कुमार, डा. सुनील कुमार अग्रवाल, डॉ श्रीमती रश्मि नारायण समेत देश के कई ख्याति प्राप्त चिकित्सक और मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।  उद्घाटन के पूर्व ख्याति प्राप्त चिकित्सकों का दीक्षांत समारोह की तर्ज पर मुख्य अतिथि द्वारा अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह और फैलोशिप डिग्री का वितरण किया गया। रंग-बिरंगे परिधान में चिकित्सक काफी आकर्षक दिख रहे थे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *