दीपक विश्वकर्मा,,, स्थानीय पंडित गली स्थित बाल कल्याण विद्या कुंज में अर्पण क्लीनिक द्वारा विद्यालय की छात्राओं और महिलाओं का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 130 छात्राओं और महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। अर्पण क्लीनिक की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संध्या सिन्हा ने बच्चियों की स्वास्थ्य जांच करते हुए खानपान एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक पीसी रमन ने कहा कि आज के समय में बच्चियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि स्वस्थ रहने पर ही पढ़ाई संभव है। इस अवसर पर मोहल्ले की लगभग 50 महिलाओं ने भी अपना स्वास्थ्य जांच कराया। जिसमें विद्यालय के शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर संजीव कुमार पांडे, विनोद कुमार सिन्हा, कामता प्रसाद, अशोक कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा, मोहम्मद नदीम, अविनाश कुमार का योगदान स्वास्थ्य शिविर में सराहनीय रहा।
