दीपक विश्वकर्मा ,बिहार शरीफ के खंदक पर सकुनत रोड स्थित संत जोसेफ एकैडमी में बाल दिवस के मौके पर तीन दिवसीय एनुअल एथलेटिक मीट शुरू हो गया ।इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य जोसेफ़ टीटी ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से कोरोना के कारण एनुअल स्पोर्ट्स मीट नहीं कराए गए थे । मगर इस बार एथलीट मीट होने से खासकर छात्र छात्राओं में खासा उत्साह दिख रहा है ।

उन्होंने बताया कि आज से 3 दिनों तक एथलेटिक्स मीट होगा जिसमें रेस ,जंप , क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व पिछले 3 दिनों से गेम्स करवाए जा रहे थे जिसमें खो खो ,कबड्डी ,वॉलीबॉल, हैंडबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी है ।

उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स मीट का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों का मानसिक के साथ-साथ शारीरिक विकास भी हो ताकि वे अपने मुकाम को पा सके। उन्होंने बताया कि इस स्पोर्ट्स मीट में 800 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं । जो बच्चे बेहतर करेंगे उन्हें जिला ,राज्य और नेशनल स्तर पर आयोजित होने वाले खेल में भेजा जाएगा । इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल सोजन फिलिप, प्रबंधक सजी थॉमस के अलावे कई शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थे ।
