दीपक विश्वकर्मा,, जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम बिहारशरीफ में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 133वीं जयन्ती जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनायी गयी । इस मौके पर स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया । उसके बाद उनकी जीवनी पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए दिलीप कुमार ने उनके जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज हमलोग एक ऐसे महापुरुष की जयन्ती मना रहे हैं जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई एवं देश को आज़ाद कराने में अग्रणी क़तार में खड़े रहकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।जिन्होंने अपने जीवन का महत्वपूर्ण 13 वर्ष जेल में बिताया एवं आज़ादी के बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री का दायित्व वैसे समय में सम्भाला जब देश की आर्थिक स्थिति खराब थी देश में राजनीतिक उथल पुथल की स्थिति थी देश कई रियासतों में बँटा हुआ था । लेकिन इन्होंने अपनी सूझ बूझ एवं शांतिपूर्ण तरीक़े से सभी रियासतों को हिंदुस्तान की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का काम किया । आज जितनी भी सरकारी संस्थानें हमलोग देख रहे हैं नेहरू जी की देन है ।

इन सब के अलावे भी उनमें एक विलक्षण प्रतिभा भी थी वे प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए भी बच्चों से काफ़ी प्रेम करते थे। इसी कारण से आज भी बच्चे उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री के बजाय चाचा नेहरू के नाम से जानते हैं। नेहरू जी भी हमेशा यही कहते थे की आज के यही बच्चे कल के देश के भविष्य हैं वे जब भी कहीं निकलते थे बच्चों के लिए अपने जेब में टौफि चाकलेट ले जाना नहीं भूलते थे । प्रधानमंत्री रहते हुए भी बिना सुरक्षा कर्मी के जनता और बच्चों की भीड़ में उतर कर उनका अभिवादन करना कभी नहीं भूलते थे वे काफ़ी निडर स्वभाव के व्यक्ति थे अपने आस पास सुरक्षा कर्मियों को रखना पसंद नहीं करते थे ,इसी तरह की बहुत सारी घटनायें उनके जीवन से जुड़ी हैं जिसकी जितनी भी चर्चा की जाए कम है कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा की वर्तमान की सरकार नेहरू जी को बदनाम करने में लगी है जबकि उन्हें यह सोचना चाहिए की नेहरू जी शिर्फ कांग्रेस के ही नहीं बल्कि पूरे देशवशियों के धरोहर हैं अभी की जो सरकार है उनको यह सोचना चाहिए की आज जो वह देश की जिस परिसंपत्तियों को बेचने में लगी है जिस संस्थानों को बेचने में लगी है वह उन कठिन परिस्थितियों में भी नेहरू जी के द्वारा ही बनायी गयी थी उन्होंने साफ शब्दों में कहा की आज पूरे देश को नेहरू जी के द्वारा बताए गए रास्तों का अनुसरण करना चाहिए ताकि देश आगे बढ़ सके उन्होंने देशवशियों को कहा की सभी को उनको सच्चे दिल से श्रद्धांजली अर्पित करना चाहिए इस अवसर पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मो जेड इस्लाम ,नंदू पासवान ,मुन्ना कुमार पांडे ,ताराचन्द मेहता उदय कुशवाहा ,हाफ़िज महताब चाँदपुरबे,बेताब अली ,फ़वाद अंसारी ,सौरभ रंजन ,अरुण कुमार पांडे मो फ़ैयाज़ ,मो शकील ,मो शमसु ,मो फर्हान,गुरुसहाय प्रसाद के अलावे दर्जनों कांग्रेसियों ने इस इस बिचार गोष्ठी में भाग लिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *