दीपक विश्वकर्मा,, नालंदा जिले के मकनपुर स्थित आरपीएस स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाई गई । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में इसी स्कूल की छात्रा रही सिविल जज अर्पिता सिन्हा और विशिष्ट अतिथि के रूप में ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह और सार्जेंट मेजर नीरज कुमार मौजूद रहे । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।
आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार सिंह द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी भी लगाई गई ।इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सिविल जज अर्पिता सिन्हा ने कहा कि आज मुझे गर्व हो रहा है कि जिस विद्यालय कि मैं छात्रा रही । उसी विद्यालय में मुझे बतौर चीफ गेस्ट के रुप में आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत कर अपने मुकाम को हासिल करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने न केवल विद्यालय के शिक्षण कार्यों की सराहना की बल्कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे काफी प्रतिभाशाली है यही कारण रहा है कि यहां के बच्चे देश के कई उच्च पदों पर आसीन हैं । सार्जेंट मेजर नीरज कुमार सिंह ने भी छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना की । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम और छोटे-छोटे बच्चों का फैंसी ड्रेस रहा ।