दीपक विश्वकर्मा,, बिहार शरीफ के धनेश्वर घाट स्थित कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी 105 वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई । इस मौके पर नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार समेत कई नेताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे किसी परिचय की मोहताज नहीं थी । उन्हें आयरन लेडी के नाम से जाना जाता था ।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने हर चुनौतियों को स्वीकार किया ।उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान में सर उठाने की कोशिश की तो उसे अलग करने वाली यही इंदिरा जी थी। खालिस्तानी उग्रवादियों ने रौद्र रूप दिखाया तो उसे भी उन्होंने दबाने का काम किया ।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में उनके जैसे लीडर की आवश्यकता है ।जो आतंकवादियों का फन कुचलने में देश की मजबूती स्वतंत्रता और अखंडता कायम रखने में अहम भूमिका निभा सके । राजेंद्र आश्रम के बाद सभी कांग्रेसी नेता बाबा मनीराम अखाड़ा पहुंचे जहां स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने प्रशासन के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी किसी पार्टी और समाज की नहीं थी ।बल्कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थी जिन्हें हर भारतीय का कर्तव्य है श्रद्धांजलि अर्पित करना। मगर इस प्रतिमा की देखभाल करने वाला कोई नहीं है । इस अवसर पर पूर्व विधायक रवि ज्योति के अलावे कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।
