दीपक विश्वकर्मा ,,जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के कागजी मोहल्ला पैला पोखर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सुनैना नेत्रालय का शुभारंभ किया गया ।जिसका उद्घाटन शहर के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार और डॉ लक्ष्मण ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए दोनों चिकित्सकों ने इस नेत्रालय को शहर के लिए एक बेहतर नेत्रालय बताया ।

उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के डॉक्टर नई पद्धति से लोगों को बेहतर सेवा देने में सक्षम होंगे ।इस मौके पर नेत्रालय के संचालक डॉक्टर मृत्युंजय कुमार और डॉक्टर कुमार परमानंद बताया कि उनके नेत्रालय में बेहतर सेवाएं दी जाएगी।


ईसी के साथ साथ जो लाचार हैं उन्हें फ्री और जो गरीब हैं उन्हें स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस नेत्रालय में सरकारी योजनाओं का भी लोगों को लाभ मिलेगा ।जहां अत्याधुनिक मशीनों से उनका इलाज किया जाएगा ।इस मौके पर डॉक्टर विकास कुमार पांडे ,डॉक्टर सुनीता कुमारी के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
