दीपक विश्वकर्मा

बिहार शरीफ के संत जोसफ स्कूल में शुक्रवार से तीन दिवसीय राग तरंग कार्यक्रम शुरू हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नालंदा कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राम कृष्ण परमहंस, प्रोफेसर डॉक्टर रत्नेश अमन और संत जोसफ स्कूल के डायरेक्टर जोसेफ टी टी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो और स्कूल के कर्मचारियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तूत किये गए ।साथ ही बच्चो के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी के स्टॉल लगाया गए ।

प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चो ने लोगो को आधुनिक विज्ञान के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चो ने कविता और एक से बढ़कर एक कहानी और नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। संत जोसेफ स्कूल के डायरेक्टर जोसेफ सेफ्टी ने बताया की यह कार्यक्रम तीन दिवसीय है जिसमें कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

जिसमें डांस सॉन्ग स्पीच मोनोएक्ट जैसे कार्यक्रम को रखा गया जो सारे विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता के रूप में आयोजन किया गया है। हमारा उद्देश्य है कि बच्चों के अंदर में जो रुचि हैं जिसे बच्चे बाहर निकालने को नहीं मिलता है और बच्चे सिर्फ पढ़ाई ट्यूशन में संकुचित होकर रह जाते हैं तो इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे पढ़ाई से हटकर अपने जीवन जीने की सीख लेते हैं क्योंकि सिर्फ पढ़ाई से बच्चे अपना भविष्य मैं एक अच्छा सा नागरिक बना नहीं पाएंगे।

बच्चों को आज ऑलराउंडर बनने की जरूरत है वर्तमान में जीने के लिए मल्टी स्किल होना चाहिए, जिसके लिए हम हैं अलग-अलग स्किल्स डेवलप करना हमारा मकसद है, जीवन जीने का है और जीवन जीने के लिए आनंद होना जरूरी है। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने से बच्चे अपना जिंदगी जीने के लिए सीखेंगे और एक दूसरे का सहयोग करना भी सीखेंगे। आज के जमाने में मोबाइल मिल जाने से बच्चे एक दूसरे से मिलना एक दूसरे से कोडिनेट करना भूल चुके हैं, ऐसा कार्यक्रम करने से मैंने देखा कि पिछले 2 सप्ताह से बच्चे कार्यक्रम को लेकर एक दूसरे से मिल रहे हैं बातें कर रहे हैं और एक दूसरे का मदद भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *