दीपक विश्वकर्मा,,,
बिहार शरीफ के बायपास स्थित साईं बजाज ऑटोज शोरूम का 6 ठा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाई गई । इस मौके पर दीप प्रज्वलित कर और केक काटकर जश्न मनाया गया।साथ ही बजाज पल्सर का 20 साल पूरा होने पर नया इंजन के साथ पल्सर P150 का लॉन्च किया गया। इस मौके पर एरिया मैनेजर नितिन शेखर ने बताया कि इसमें आधुनिक तरीके से फीचर लगाया गया है।
जिससे ग्राहकों को बहुत बड़ी सुविधा मिली है। पल्सर P150 में आधुनिक लाइट नीचे जो 500 मीटर दूरी तक कवर करता है और इसमे साइलेंसर नीचे की तरफ दिया गया है । स्क्रीन पर स्पीड माइलेज गेयर के बारे में दिखाया जाता है ।इस मौके पर उन्होंने बताया कि यह पल्सर P150 ग्राहकों को चलाने में सुविधा अधिक होगी। इस मौके पर साईं बजाज ऑटोज के डायरेक्टर अंबुज कुमार एरिया मैनेजर विनोद सिंह के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।