दीपक विश्वकर्मा ,बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है ।सभी प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों को गोलबंद करना शुरू कर दिया है ।इसी कड़ी में सोहसराय स्थित वैभव मैरिज हॉल में पूर्व विधायक पप्पू खान ने सभी वार्ड के सदस्यों की बैठक बुलाई ।बैठक में सर्वसम्मति से मेयर पद के लिए वसीम अख्तर अंसारी और उप मेयर पद के लिए पूर्व वार्ड पार्षद जागेश्वर यादव की पुत्रवधू प्रवीला देवी के नाम की फिर से घोषणा की गई । इस मौके पर पूर्व विधायक पप्पू खान ने कहा कि नगर निकाय चुनाव जो स्थगित हो गया था उसका पुनः ऐलान हुआ है ।जिसके तहत यह बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि अंसारी समाज में लगभग 24 हजार वोट है ।जिसमें जनता ने अति पिछड़ा बिरादरी अंसारी समाज से मेयर पद के लिए वसीम अख्तर अंसारी और जनरल समाज से उप मेयर पद के लिए प्रविला देवी को चुना है । उनका दावा है कि ये दोनों उम्मीदवार भारी मतों से विजई घोषित किए जाएंगे।

इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी वसीम अख्तर अंसारी अंसारी ने कहा कि बिहार शरीफ नगर निगम में जो भी मेयर और डिप्टी मेयर रहे उन्होंने नगर का विकास नहीं किया ।शहर की हालत बदतर हो गई है ।अगर जनता मुझे अपना नुमाइंदा चुनती है तो मैं शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा दूंगा ।उन्होंने पूर्व विधायक पप्पू खान के इस कदम को समाज के लिए सकारात्मक बताया ।

इस मौके पर डिप्टी मेयर प्रत्याशी प्रविला देवी के ससुर जागेश्वर यादव ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सभी यादव समुदाय के लोग उनके साथ हैं और इसके अलावा मुस्लिम समुदाय का भी उन्हें समर्थन मिलेगा। उन्होंने इस बैठक के लिए पप्पू खान की तारीफ की ।इस मौके पर कमलेश यादव, अरुणेश कुमार यादव ,पवन यादव ,सरवन यादव, विनोद यादव, संजय यादव ,यमपुरी यादव, टीपू खान के अलावे 51 वार्ड के कई सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *