दीपक विश्वकर्मा
किसी भी शैक्षणिक संस्थान में सीनियर्स और जूनियर्स के बीच के रिश्ते महत्वपूर्ण होते हैं ऐसे में दोनों के बीच स्वस्थ एवं मज़बूत रिश्ता बना रहे एवं कॉलेज में नये प्रवेश लेने वाले छात्र को सुखद अनुभूति हो इसके लिए नालंदा कॉलेज में बीसीए एवं एमसीए विभाग ने फ्रेशर्स डे का आयोजन किया। कॉलेज ऑडिटोरियम में संपन्न हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत, कॉमेडी, ड्रामा में शानदार प्रस्तुति दी।
कुल 18 प्रस्तुतियाँ दी गई जिसमें निखिल राज ने प्रथम स्थान हासिल किया तो वहीं कृतिका रानी दूसरे एवं रूपांजलि की टीम तीसरे स्थान पर रहे। इस मौक़े पर कोऑर्डिनेटर डॉ शशांक शेखर झा ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा की कंप्यूटर साइंस इस समय सबसे बेहतरीन करियर विकल्प के रूप में उभरा है एवं नालंदा कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश मिलना गर्व की बात है। उन्होंने आने वाले दिनों के लिए फ्रेशर्स को शुभकामनाएँ भी दीं।
प्राचार्य डॉ रामकृष्ण परमहंस ने नये प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताया एवं कहा की इस ऐतिहासिक कॉलेज की गरिमा बढ़ाने की ज़िम्मेदारी आप सभी की है। उन्होंने कहा की छात्र एक अच्छे माहौल में रहकर पढ़ाई के साथ साथ खेल एवं अन्य चीज़ों में भी सक्रिय रहे इसके लिए कॉलेज लगातार कोशिश कर रहा है। छात्रों को संबोधित करते हुए एनएसएस पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने कॉलेज की एनएसएस इकाई के क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कहा की सभी लोग इस अभियान से जुड़कर समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकते हैं। उन्होंने कहा की कॉलेज में क्लासरूम पढ़ाई के अलावे अन्य गतिविधियों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को बेहतर तरीक़े से निखारा जा सकता है। विभाग के शिक्षक जितेंद्र कुमार, आफताब आलम, परमानंद कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, मोo अलाउद्दीन, मोo सुफियान ने छात्रों को संबोधित किया तो वहीं पुरस्कार वितरण में नालंदा कॉलेज शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी, सचिव डॉ रत्नेश अमन, भूगोल विभाग की डॉ भावना शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन राहुल गुप्ता ने किया तो उनका साथ जिया एवं छवि ने दिया।