दीपक विश्वकर्मा,,, बिहारशरीफ के पहाड़पुरा स्थित कैंब्रिज स्कूल में साइंस एग्जीबिशन, मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर वाटर हार्वेस्टिंग, कचरा प्रबंधन, स्मार्ट सिटी समेत एक से बढ़कर एक ज्ञानवर्धक मॉडल बनाकर लोगों को स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश दिया ।

वही नालंदा विषय पर छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई जिसमें प्रथम स्थान पर अंशिका की टीम रही ।इस टीम द्वारा पावापुरी जल मंदिर और भगवान बुद्ध की आकृति बनाई गई थी। इसी प्रकार द्वितीय स्थान राजगीर के विश्व शांति स्तूप की कलाकृति रही ।जिसका निर्माण पुष्पांजलि टीम द्वारा किया गया ।जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में दसवीं क्लास की छात्रा रुचि ने प्रथम , आठवीं क्लास की कनक ने द्वितीय और दसवीं की छात्रा रश्मि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

इस मौके पर स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण साइंस एग्जीबिशन का आयोजन नहीं किया गया था ।मगर इस वर्ष आयोजन होने से छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह दिख रहा है ।उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेने से छात्र-छात्राओं का मानसिक विकास होता है।

साइंस एग्जीबिशन में कुल 95 स्टाल लगाए गए थे खासकर अभिभावकों ने भी अपने अपने बच्चों की प्रतिभा को देखा और उसकी सराहना की ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में साइंस शिक्षक नमन, सोशल साइंस के नीलांबर कर्मकार और अमरेश कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।