दीपक विश्वकर्मा ,,,बिहार शरीफ नगर निगम की डिप्टी मेयर प्रत्याशी निधि सिंह का जनसंपर्क अभियान निरंतर जारी है ।इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने वार्ड संख्या 27 में जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से अपने पक्ष में वोट मांगा। उनके जनसंपर्क अभियान में महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
महिलाएं निधि भाभी जिंदाबाद के नारे लगा रही थी । इस मौके पर निधि सिंह ने कहा कि मुझे लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है ।जिससे मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि मैं भारी मतों से विजई घोषित की जाऊंगी ।उन्होंने कहा कि हमारा मुद्दा विकास है ,वैसे तो शहर में कई समस्याएं हैं। स्मार्ट सिटी का निर्माण हो रहा है वह सही तरीके से नहीं हो रहा है ।
शहर की सफाई नहीं हो रही है सभी इलाकों में गंदगी का अंबार लगा है।महिलाओं का जो अधिकार है वह नहीं मिल रहा है उसे ठीक करना है ।कई इलाके ऐसे हैं जहां विकास नाम की कोई चीज नहीं है ।साथ ही साथ लोगों का स्वास्थ्य गरीबों का जो मौलिक अधिकार है उसे दिलाना हमारा कर्तव्य होगा ।अगर सभी लोगों का मुझे समर्थन मिला तो निश्चित तौर पर इन सभी समस्याओं का मैं निदान कराने की कोशिश करूंगी।
इधर दूसरी तरफ रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी कभी जनसंपर्क अभियान निरंतर जारी है । वे भी जनता के बीच जाकर अपनी पत्नी के समर्थन में वोट मांग रहे हैं ।