दीपक विश्वकर्मा ,,,डिप्टी मेयर प्रत्याशी निधि सिंह का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। जनसंपर्क के दौरान निधि सिंह की झलक पाने के लिए बच्चे बूढ़े जवान आतुर दिख रहे हैं ।
निधि सिंह को बच्चे बहुत प्यारे लगते हैं ।यही कारण है बच्चे उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं ।प्रचार के दौरान कई जगह बच्चों ने उनके साथ सेल्फी ली । जिससे निधि सिंह काफी खुश दिखाई दे रही हैं ।
जहां भी निधि सिंह का काफिला गुजरता है वहां बच्चे निधि सिंह जिंदाबाद राजू भैया जिंदाबाद के नारे लगाने लगते हैं ।उनके चुनावी एजेंडे में बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य और विकास सभी शामिल ।