दीपक विश्वकर्मा,,, आगामी 28 दिसंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज हो चुका है । इसी कड़ी में बिहार शरीफ नगर निगम की डिप्टी मेयर प्रत्याशी निधि सिंह ने शहर के मथुरिया मोहल्ला, महात्मा गांधी रोड समेत कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में जनता से वोट मांगा ।
इस दौरान निधि सिंह मथुरिया मोहल्ला स्थित सती स्थान जाकर माता की पूजा अर्चना कर उनसे जीत की कामना की। उनके जनसंपर्क अभियान में कई महिला और पुरुष शामिल थे ।जो निधि भाभी जिंदाबाद राजू भैया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे ।
दरअसल निधि सिंह कुमार टॉकीज के मालिक स्वर्गीय राजकुमार सिंह उर्फ बौआ जी की छोटी बहू और रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी की धर्मपत्नी हैं । इनके पिता श्याम सुंदर सिंह मध्य प्रदेश के झांसी से एमएलसी रह चुके हैं । यानी सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि निधि सिंह को राजनीत अपने पिता से विरासत में मिली है।
शांत स्वभाव मिलनसार और मृदुभाषी निधि सिंह एक धर्म परायण महिला हैं । जिन्हें धर्म में बड़ी आस्था है ।इसके अलावे लोगों के दुख दर्द में साथ देना और उनकी समस्याओं का निदान कराने में हमेशा तत्पर रहती हैं । उनका मानना है कि अगर मुझे जनता ने अपना कीमती वोट दिया तो निश्चित तौर पर मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी ।