दीपक विश्वकर्मा ,,,,,,बिहार शरीफ नगर निगम की डिप्टी मेयर प्रत्याशी निधि सिंह के पति रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी द्वारा बिहार शरीफ कोर्ट स्थित अधिवक्ता संघ के कार्यालय में जनसंपर्क अभियान चलाया गया । इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी अधिवक्ताओं के टेबल पर जाकर अपनी पत्नी के पक्ष में वोट करने की अपील की।
इस मौके पर रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता बुद्धिजीवी वर्ग होते हैं उन्हें ज्यादा कन्वींस करने की जरूरत नहीं है। उनके द्वारा निधि सिंह को वोट देने का आश्वासन दिया गया है। इधर दूसरी तरफ अधिवक्ताओं ने भी रजनीश कुमार सिंह की धर्मपत्नी निधि सिंह को वोट देने का आश्वासन दिया । लोगों का कहना है कि इनके पिता स्वर्गीय राजकुमार सिंह उर्फ बौआ जी काफी मिलनसार और सामाजिक व्यक्ति थे। और उनकी छवि रजनीश जी में देखी जा रही है । जनसंपर्क अभियान में पूर्व जिला परिषद नवीन सिंह दिनेश सिंह प्रमोद सिंह अधिवक्ता के अलावे कई गणमान्य लोग शामिल थे।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोगों का प्यार मिल रहा है उससे प्रतीत होता है यह हमारी पत्नी की जीत निश्चित होगी । उन्होंने बताया कि आगामी 25 दिसंबर दिन रविवार को मघड़ा शीतला मंदिर से रोड शो का आयोजन किया जाएगा । जिसकी शुरुआत मां शीतला की पूजा अर्चना के बाद की जाएगी ।उन्होंने बताया कि इस रोड शो में भारी संख्या में मोटरसाइकिल, कार और हमारे समर्थक शामिल रहेंगे। खासकर उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि रविवार के दिन प्रातः 10 बजे मघड़ा शीतला मंदिर पहुंचकर हमारे हौसले को बढ़ाने का काम करें।