दीपक विश्वकर्मा,,, बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव के कुछ ही दिन शेष बच गए हैं । ऐसे में सभी प्रत्याशी अपने अपने इलाके का भ्रमण कर जनता से वोट मांग रहे हैं । इसी कड़ी में बिहार शरीफ नगर निगम की डिप्टी मेयर प्रत्याशी आयशा शाहीन के पुत्र दानिश मलिक द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उनकी मां को अपना नुमाइंदा चुनती है तो निश्चित तौर पर जो भी नगर निगम की समस्याएं हैं उसे खत्म करने की कोशिश की जाएगी ।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा के साथ-साथ एक स्वास्थ्य समाज का निर्माण कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगी ।

उन्होंने कहा कि मैं जात पात जाती धर्म से अलग होकर लोगों से वोट मांग रहा हूं ।उन्होंने कहा कि मैंने पिछले कई माह से अपने इलाके का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को जानने की कोशिश की है और इस दौरान मुझे पता लगा कि जो भी यहां मेयर और डिप्टी मेयर रहे हैं ।उन्होंने ईमानदारी पूर्वक काम नहीं किया है जिसके कारण शहर में आज भी बदहाली कायम है ।उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में पूरे शहर के अंदर में गंदगी का अंबार लगा है । स्मार्ट सिटी के नाम पर जहां भी काम कराए गए हैं वहां सड़कें और गलियां खराब हो गई है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटती रहती हैं । उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी ठेकेदार की बनती है कि जहां भी वे लोग काम करवा रहे हैं उसे पुनः उसी स्थिति में ठीक करा देना चाहिए । मगर इसे देखने वाला कोई नहीं है ।उन्होंने कहा कि मुझे लोगों का अपार स्नेह और प्यार मिल रहा है जिससे मुझे प्रतीत होता है कि हमारी मां भारी मतों से विजई घोषित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *