दीपक विश्वकर्मा ,,,,, रविवार को बिहार शरीफ नगर निगम की डिप्टी मेयर प्रत्याशी निधि सिंह के रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा ।रोड शो की शुरुआत मघड़ा शीतला मंदिर से हुई ।जहां निधि सिंह और उनके पति रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी दोनों ने माता के दरबार में पूजा अर्चना कर अपनी जीत की कामना की ।
इस मौके पर रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि आज माता से मैंने कामना की है कि हमारी पत्नी की जीत हो ताकि मुझे बिहारशरीफ की जनता का सेवा करने का मौका मिले ।उन्होंने कहा कि आज लोग जात पात भेदभाव से ऊपर उठकर भारी संख्या में उनके इस रोड शो में शामिल हुए हैं । जिससे प्रतीत होता है कि लोगों का विश्वास उनके पत्नी के ऊपर है , लोग एकजुट होकर आगामी 28 दिसंबर को अपना कीमती वोट देकर एकता का परिचय देंगे ।
इस मौके पर निधि सिंह ने कहा कि आज मैं माता की पूजा कर उनसे ही कामना की है कि जो भी मैंने जनता से वादे किए हैं वह जीत के बाद मैं पूरा कर सकूं। ताकि जनता का विश्वास हमारे ऊपर बनी रहे। उन्होंने खासकर रोड शो में जितने भी महिलाएं और पुरुष शामिल हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। पूजा अर्चना के बाद उनका काफिला शहर के देवीसराय, रामचंद्रपुर, रांची रोड ,बड़ी पहाड़ी ,सोहसराय, मोगल कुआं, 17 नंबर समेत शहर के सभी इलाकों में भ्रमण कर जनता से वोट देने की अपील की गई।
रोड शो के दौरान कई जगहों पर लोगों ने निधि सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस रोड शो में लोजपा रामविलास ,बजरंग दल, और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शामिल थे ।इनके रोड शो के काफिले में मोटरसाइकिल कार और टोटो शामिल थी। रोड शो के भीड़ के कारण शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई । लोग निधि सिंह जिंदाबाद राजू भैया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।