दीपक विश्वकर्मा ,,,बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 38 से वार्ड पार्षद प्रत्याशी उषा देवी का चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान चलाया गया ।जिसमें खासकर भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई ।महिलाएं उषा देवी जिंदाबाद मुन्ना भैया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे ।

दरअसल उषा देवी वार्ड संख्या 38 की निवर्तमान वार्ड पार्षद भी हैं ।जिसके कारण इलाके के लोगों का इन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है ।इस मौके पर उषा देवी ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में वह सभी कार्य करने का काम किया है जो वार्ड के विकास का हो, जो भी विकास नहीं हो पाया है उसे आगे मैं पूरा करने की कोशिश करूंगी ।उन्होंने जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की ।

इधर दूसरी तरफ उषा देवी के पति मुन्ना सिंह ने भी लोगों से उषा देवी को वोट देने की अपील की । उन्होंने कहा कि हमारी पत्नी ने 5 वर्षों के कार्यकाल में समाज के निचले पायदान से लेकर सभी लोगों के हित में कार्य किया है ।जिसके कारण फिर से इलाके के लोगों का प्यार और स्नेह मिल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताया कि उनकी पत्नी फिर भारी मतों से विजई घोषित की जाएंगी । इधर मुन्ना सिंह के बड़े भाई रविंद्र सिंह में भी अपने इलाके के लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर उषा देवी को विजई बनाने की अपील की ।उन्होंने कहा कि जनता ने जो उनकी बहू पर विश्वास किया था उस पर वह पहले भी खरा उतरी थी और इस बार पुनः खरा उतरने की कोशिश करेंगी ।