दीपक विश्वकर्मा , बिहार शरीफ नगर निगम के दूसरे चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया है । पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर के हुए चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा । मतदान के दौरान कहीं रोड़े बाजी तो कहीं फायरिंग की घटना भी हुई । बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में कुल 51%से अधिक मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त ,सदर डीएसपी समेत कई अधिकारी पदाधिकारी और थानेदार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे । यही कारण रहा कि अधिकांश बूथों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराए गए। मतदान करने आए लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई चाक-चौबंद व्यवस्था की सराहना की।

बारादरी, बैगनाबाद और पटेल नगर में रोडे बाजी हिंसक झड़प और गोलीबारी की घटना घटी। जिसमें एक शख्स गोली लगने से जख्मी हुआ ।जबकि रोड़े बाजी में कई लोग घायल हो गए। मतदान के बाद मेयर प्रत्याशी अनीता देवी के पति मनोज ताती शंकर कुमार ,डॉक्टर संध्या सिन्हा और कमर रिजवी ने अपने-अपने जीत के दावे किए।

जबकि दूसरी तरफ डिप्टी मेयर प्रत्याशी निधि सिंह के पति रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी और आयशा शाहीन के पुत्र दानिश मलिक ने भी जीत के दावे किए हैं ।हालांकि कई प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। अगर हम बात करें मतदान केंद्रों की तो पहली बार हुए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में बुजुर्गों और अशिक्षित मतदाता के अधिकांश वोट सही जगह पर नहीं पड़ सके।

जिसका मूल कारण रहा कि पहली बार मतदान केंद्रों पर तीन तीन ईवीएम रखे गए थे । यही नहीं कई ऐसे मतदाता मिले जिन्हें यह भी मालूम नहीं था कि उन्हें किसे वोट देना है ऐसे परिवेश में उनका बटन कहां दबा उन्हें भी पता नहीं है। जिससे प्रत्याशियों के जो आंकड़े हैं उसमें चौकानेवाले रिजल्ट सामने आ सकते हैं । हम अगर बात करें वोट के खरीद-फरोख्त की तो मतदान के दौरान भी वोट खरीद-फरोख्त का दौर चलता रहा।

इधर पूर्व विधायक पप्पू खान की तो उन्होंने भी दावा किया है कि उनके मेयर प्रत्याशी वसीम अख्तर अंसारी और डिप्टी मेयर प्रत्याशी प्रविला देवी जीत रहे हैं । वहीं कल्लू मुखिया अपनी पत्नी के डिप्टी मेयर में और संजय यादव अपनी पत्नी के भी जीत के दावे ठोक रहे हैं ।हालांकि वोट के ठेकेदार किसे कितना वोट दिलवा पाते हैं ।वह तो परिणाम के बाद ही पता चल पाएगा ।मगर यह बात दीगर है कि जीत उसी की होगी जो जनता के दिल में अपनी जगह बना सका है। 30 दिसंबर को नालंदा कॉलेज में मतगणना कराई जाएगी उसके बाद ही मेयर , डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षदों के भाग्य का फैसला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *