दीपक विश्वकर्मा, नालंदा,,, बिहार शरीफ नगर निगम का पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर के हुए चुनाव में चौकानेवाले परिणाम आए ।परिणाम की घोषणा के बाद डिप्टी मेयर प्रत्याशी निधि सिंह तीसरे स्थान पर रही उन्हें कुल 20850 मत मिले। चुनाव में शिकस्त पाने के बाद भी रजनीश कुमार सिंह और निधि सिंह के हौसले बुलंद दिखे ।

उन्होंने कहा कि पहली बार वे चुनाव लड़े और जनता ने इतना बड़ा जनादेश दिया। इसके लिए उन्होंने अपने वोटरों और समर्थकों के प्रति आभार प्रकट किया। रजनीश कुमार सिंह ने विजय घोषित किए गए मेयर अनीता देवी और डिप्टी मेयर आयशा शाहीन को भी अपनी शुभकामनाएं दी ।