दीपक विश्वकर्मा ,,मनोज कुमार तांती की पत्नी अनीता देवी ने मेयर पद पर जीत हासिल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गढ़ में जातीय राजनीतिक समीकरण को ध्वस्त कर दिया । शुरुआती दौर में रंग का छोटा व्यवसाय करने वाले मनोज कुमार तांती अपनी मेहनत के बदौलत धीरे-धीरे बढ़ते गए और जब उनका व्यापार बढ़ने लगा तो वे नीतीश कुमार को अपना आदर्श मानकर राजनीति में सक्रिय हुए । मगर इनका जातिय आधार नहीं रहने के कारण उन्हें पार्टी में तवज्जो नहीं मिली ।मगर ये अनवरत कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तो कभी आरसीपी सिंह के साथ अपनी तस्वीरें खिंचवा कर संतुष्ट होते रहे ।जातिय आधार नहीं रहने के कारण इन्हें कहीं से टिकट भी मिलने की उम्मीद नहीं थी। अंततः बिहार शरीफ नगर निगम से मेयर का चुनाव लड़ने के लिए मैदान में कूद पड़े और निरंतर कई माह तक सभी वार्डों के एक एक घरों में जाकर अपने लिए जनता से वोट मांगा । लोगों को उम्मीद नहीं थी कि बगैर किसी का साथ दिए मनोज कुमार तांती की पत्नी रिकॉर्ड मतों से मेयर का चुनाव जीत जाएंगी । जेडीयू में रहते हुए भी इन्हें जेडीयू के नेताओं का साथ नहीं मिला ,शह मात के इस खेल में इन्हें जेडीयू के शीर्ष नेताओं ने इन्हें तवज्जो नहीं दी ।बावजूद इसके इनके हौसले बुलंद रहे और निरंतर इनका जनसंपर्क अभियान जारी रहा ।

परिणाम यह निकला इन्हें सभी जाति समुदाय का वोट मिला और उनकी पत्नी ने शानदार जीत हासिल कर नालंदा की राजनीति में हलचल पैदा कर दिया । हालांकि इस सीट को जेडीयू के शीर्ष नेताओं ने चैलेंज चैलेंज के रूप में लिया था । सांसद कौशलेंद्र कुमार पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार पूर्व विधान पार्षद राजू यादव जैसे दिग्गज लोगों ने शंकर साव का खुलेआम ऐलान कर साथ दिया।

मगर उसमें सफलता नहीं मिली। इधर दूसरी तरफ अगर हम बात करें स्थानीय विधायक डॉ सुनील कुमार की तो उन्होंने भी डॉक्टर संध्या कुमारी को मेयर पद के लिए मंच पर आकर खुलेआम ऐलान किया था मगर उन्हें भी शिकस्त मिली । इधर हम बात करें पूर्व विधायक पप्पू खान की तो पप्पू खान ने भी वसीम अख्तर अंसारी को मेयर के चुनाव में जीत दिलाने के लिए एड़ी चोटी एक कर दी मगर उन्हें भी निराशा हाथ लगी ।

ऐसे परिवेश में यह कहा जा सकता है कि इस बार के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल का सिक्का नहीं चला । यह जीत नालंदा के जातीय समीकरण को बिगाड़ दिया है ।अब आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मनोज कुमार तांती क्या जलवा दिखाते हैं यह देखने वाली बात होगी।
