दीपक विश्वकर्मा,,,, नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के जलालपुर मोहल्ले में पुलिस ने न्यू ईयर पर बार बालाओं के ठुमके पर शराब पार्टी करते डांसर समेत 10 युवकों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है ।छापेमारी टीम का नेतृत्व करते हुए सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि कुछ युवक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करते थे ।इन लोगों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए दो डांसरों को बुलाया था और कमरे के भीतर जाम छलकाते हुए डांस करवा रहे थे ।

जब युवक ज्यादा नशे की हालत में हो गए तो डांसरों के साथ अश्लील हरकत करने लगे । जिस पर डांसरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया । मोहल्ले वालों ने युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दे दी । सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सोहसराय के थानेदार मुन्ना कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी शुरू की । पुलिस के पहुंचते ही कुछ युवक छत पर चढ़कर भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि अधिक शराब पीने के कारण वे भाग नहीं सके एक युवक छत के पानी के टंकी के पीछे छिप गया था ।
जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया ।मौके से पुलिस ने 2 बोतल शराब 8 खाली बोतल बरामद किया ।बताया जाता है कि सभी युवक दोस्त है जो किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था ।गिरफ्तार युवकों में पटना जिला निवासी सूरज कुमार , अस्थावां निवासी सोनू कुमार ,तेलमर निवासी राहुल कुमार ,बिट्टू कुमार ,सारे निवासी प्रहलाद कुमार ,नूरसराय निवासी आदर्श सिन्हा ,रहुई निवासी रवि कुमार ,नगर थाना क्षेत्र निवासी अमरजीत कुमार शामिल थे ।जबकि एक डांसर को पटना से और दूसरी छपरा की रहने वाली बताई जाती है ।पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया ।