दीपक विश्वकर्मा,,, नालंदा जेडीयू के जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर के असामयिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकंगरसराय पहुंचे ।जहां उन्होंने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की ।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय सिया शरण ठाकुर के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने अपने संवेदना में कहा कि कल ही मैं कल्याण विगहा गया था तो उनसे मुलाकात भी हुई थी। इनके निधन से खासकर मुझे व्यक्तिगत रूप से काफी दुख पहुंचा है ।

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार इस्लामपुर विधायक राकेश रोशन पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद हिलसा विधायक समेत जेडीयू के कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।