दीपक विश्वकर्मा ,,,,नगर निकाय चुनाव के बाद जहां नवनिर्वाचित मेयर डिप्टी मेयर और पार्षदों का अभिनंदन शुरू हो गया है । वही लोगों के बीच शपथ ग्रहण को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी । आयोग द्वारा शपथ ग्रहण की तिथि की घोषणा के बाद संसय खत्म हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर शपथ ग्रहण की तिथि 13 जनवरी निर्धारित की गई है 13 जनवरी को आयोजित बैठक में इन सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कराई जाएगी ।
उसके बाद नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने-अपने नगर निकायों का काम संभालेंगे ।इधर अति पिछड़ा आयोग को लेकर 20 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है । अब देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिहार सरकार के पक्ष में आता है या विपक्ष में । इस फैसले पर नवनिर्वाचित नगर निकाय के सभी जनप्रतिनिधियों की नजरें टिकी है ।