दीपक विश्वकर्मा ,,,जीडीएम कॉलेज हरनौत के प्रधानाचार्य डॉक्टर शंभू नाथ प्रसाद सिन्हा को नागपुर में आयोजित इंडियन साइंस कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन में वनस्पति विज्ञान विभाग को पूर्वी क्षेत्रीय जोन सेक्सन अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है । इनके निर्वाचित किए जाने पर न केवल नालंदा बल्कि पूरे देश के शिक्षाविदों ने उन्हें बधाई दी है । इस अधिवेशन में बिहार, पश्चिम, बंगाल ,झारखंड ,उड़ीसा, असम एवं उत्तर-पूर्व के राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इनके अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा अखिल भारतीय सेक्सनल अध्यक्ष एसएन चतुर्वेदी द्वारा किया गया ।
दरअसल डॉक्टर सिन्हा के शोध का क्षेत्र पर्यावरण विज्ञान है वे इंडियन साइंस कांग्रेस के आजीवन सदस्य तथा इंडियन बोटैनिकल सोसाइटी के फॉलो भी हैं ।हम आपको बता दें डॉक्टर सिन्हा शोध रत रखते हुए भी बिहार राज्य के संबद्ध डिग्री कॉलेज संगठन के प्रधान संयोजक भी हैं ।इन्हें बधाई देने वालों में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डीडी पांडे, डॉ कौशलेंद्र कुमार, कोल्हन यूनिवर्सिटी चाइबासा के डॉक्टर विष्णु शंकर ,गुजरात के मोहम्मद आरिफ ,मुजफ्फरपुर के डॉक्टर गजेंद्र कुमार सिंह के अलावे कई शिक्षाविदों में इनके अध्यक्ष बनाए जाने पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी है।