राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – लहेरी थाना पुलिस ने वनरक्षी परीक्षा के दौरान रविवार को कैरियर पब्लिक स्कुल के सेंटर से दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे दो फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया छात्र जहानाबाद के पाली थाना क्षेत्र निवासी कौशल कुमार, राकेश कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था। इसी तरह जहानाबाद के गौरक्षिणी निवासी अभिषेक कुमार, जितेंद्र कुमार के बदले। थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि सेंटर जांच के दौरान फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है |