दीपक विश्वकर्मा,,, (9334153201) राजगीर के पुलिस अकादमी में 64 वीं बैच के 34 महिला पुरुष प्रशिक्षु डीएसपी का पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी मौजूद रहे ।इस मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु डीएसपी को डीजीपी द्वारा सम्मानित किया गया ।साथ ही साथ पुलिस एकेडमी के प्रशिक्षु द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत किए गए जो यादगार रहा ।

इस मौके पर डीजीपी आर एस भट्टी ने कहा कि आप अपने आप में कॉन्फिडेंस पैदा करें, व्यवहारिक बने तभी आप कार्य कुशल हो सकते हैं ।उन्होंने कहा कि कुछ यंग ऑफिसर यह सोचते रहते हैं। पोस्टिंग और ट्रांसफर को लेकर ।किसी को अच्छी पोस्टिंग मिली किसी को खराब पोस्टिंग मिली । यह सोच अच्छी नहीं है ।

अच्छी बुरी पोस्टिंग सभी को मिलती है ।कोई ऐसा पदाधिकारी नहीं होता है जिसे अच्छी और खराब पोस्टिंग नहीं मिलती है । जो पोस्टिंग मिले उसे लीजिए और काम कीजिए ।अगर आप अच्छा काम करेंगे तो देखिएगा आप जीवन में हमेशा आगे बढ़ेंगे। जो काम करने वाला व्यक्ति है उसे खोज कर काम दिया जाता है ।वह किसी के पीछे नहीं जाता है ।उन्होंने उम्मीद जताई की से लोग ध्यान में रखेंगे ।

नागरिकों से आम लोगों से सहजता से मिले उसकी बातों को सुने ।पुलिस प्रभावी है दो ही चीजों पर है ।एक न्याय और जनसेवा अगर इन दो चीजों के लिए आप संवेदनशील हैं और लोगों संतुष्ट करने की कोशिश करते हैं न्याय के माध्यम से ।आपका जीवन एजे पुलिस ऑफिसर सफल रहेगा ।

उन्हें सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बिहार पुलिस अकादमी के बारे में कहा कि बिहार पुलिस अकादमी अब पूर्वी भारत में सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी की श्रेणी में आ चुका है ।यह बहुत ही बधाई की बात है। यहां की टीम ने जो मेहनत करके मुकाम पर पहुंचाया है ।

अब यह सोचना है कि पूरे भारत के अंदर इसे नंबर वन कैसे बनाया जाए ।इसकी रूपरेखा तैयार करना होगा ।उन्होंने कहा कि इस की रूपरेखा तैयार कर हमारे पास आइए अच्छे अधिकारी अच्छे ट्रेन है और जो भी साधन की जरूरत होगी उसे हम पूरा करेंगे । और भारत का सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी बनाने का प्रयास करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *